जयपुर. पेपर लीक की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी के निर्देशन में एसओजी ने पेपर लीक मामले में दो राजकीय व्याख्याताओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने स्कूल व्याख्याता प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठने के मामले में दो राजकीय व्याख्याता और आरएएस प्री परीक्षा 2014 पेपर लीक मामले में लंबे समय से वांछित एक गवर्नमेंट फिजियोथैरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है.
एडीजी पुलिस तकनीकी सेवाएं और पेपर लीक की घटनाओं की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख वीके सिंह के मुताबिक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 17 अक्टूबर, 2022 को स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 आयोजित कराई गई थी. थाना सिविल लाइन अजमेर में दर्ज प्रकरण में अनुसन्धान के दौरान एसओजी ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साविधर जसवंतपुरा जालोर में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता पद पर कार्यरत आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था. अशोक कुमार ने इस परीक्षा में रुचियार थाना भीनमाल जिला जालौर निवासी लाखाराम के स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालोरी गेट जोधपुर में सामान्य ज्ञान और राजनीति विज्ञान विषय की डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी थी.