राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झपट्टा मार चैन स्नैचिंग करने वाले 3 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, मोटरसाइकिल सहित आभूषण बरामद - आरोपी रात्रि के समय नकबजनी की वारदातों को अजांम देते थे

राजस्थान के जयपुर जिले में चैन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों का मामला सामने आया है. जिसमें पूलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 29 दिसंबर को पीड़ित लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दो मोटरसाइकिल सवार युवक सोखियों के रास्ते में सोने की चैन तोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
जयपुर में चेन स्नैचिंग के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक सोने की चैन और मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Jan 6, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 9:46 AM IST

जयपुर. शहर में आए दिन चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों का मामला सामने आ रहा है. जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग के मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिजवान, लक्ष्मी नारायण और शहनवाज को गिरफ्तार किया है.

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चैन और मोटरसाइकिल बरामद की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक दो चैन स्नेचर और चोरी की चैन खरीदने वाले समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रोबेशनर आरपीएस कल्पना वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बता दें कि 29 दिसंबर को पीड़ित लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दो मोटरसाइकिल सवार युवक सोखियों के रास्ते में सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए थे.

पढ़े.NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी मेघचंद मीणा के निर्देशन में प्रोबेशनर आरपीएस कल्पना वर्मा और कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. और इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले और आरोपियों द्वारा वारदात के उपयोग में लिए गए वाहन मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर आरोपी रिजवान और शहनवाज को नामजद किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपी ने शहनवाज के पास चोरी की गई चैन होना बताया.

यह भी पढ़े.राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान, डोटसरा बोले- राहत भरा फैसला

जिसके बाद पुलिस ने शहनवाज की तलाश शुरू की. इसके बाद तकनीकी सहायता से सूचना एकत्रित करते हुए आरोपी की दिल्ली से जयपुर आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चोरी की चेन गलता गेट इलाके में मंडी खटीकन निवासी लक्ष्मीनारायण को बेच दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूलिस के मूताबिक पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

पढ़े.VIDEO: जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला...9 को रौंदा, 3 की मौत

तीन शातिर नकबजन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी बरामद की है. वहीं इसके बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल हुसैन, मोहसिन और मकसूद अली को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी रात्रि के समय नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनूसार आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में शास्त्री नगर थाने के हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल और कांस्टेबल सुनील कुमार की अहम भूमिका रही है. फिलहाल इस मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details