जयपुर.जिले में जमवारामगढ़ थाना पुलिस को लूट की एक वारदात के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रात के वक्त घर में सो रही बुजुर्ग महिला को घायल कर कड़े और अन्य जेवरात लूट लेने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी (ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक 21 मई की रात बुजुर्ग महिला अपने घर पर सो रही थी. इस दौरान वहां बदमाश पहुंचे और महिला को घायल कर उसके कड़े समेत अन्य जेवरात चोरी कर ले गए. घायल अवस्था में बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद परिजनों ने जमवारामगढ़ थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया.
एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. जयपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने आस-पास के इलाके में छानबीन कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. डिप्टी एसपी लाखन सिंह के नेतृत्व में गठित की गई स्पेशल टीम ने जयपुर ग्रामीण समेत कई गांव में अपराधियों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने वारदात के तरीके के आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाई. मुखबिर की सूचना और विशेष तकनीक के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई. आखिरकार पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी दिनेश, मोहन और राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश, हथियार जब्त