जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. सोमवार को पुलिस ने भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 accused arrested for betting in T20 World Cup) है. आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल, दो लेपटॉप, एक एलईडी टीवी, एक रिकॉर्डर, सट्टा राशि 4,550 रुपये नकदी और लाखों रुपयों का हिसाब बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी विनोद आसनानी, ओमप्रकाश और जय कुमार को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक टी20 विश्व कप के क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मुकरी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जवाहर नगर क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी के एक मकान में दबिश दी. मकान से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 विश्वकप के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा उपकरण और लाखों का हिसाब का रजिस्टर बरामद किया है. आरोपियों से क्रिकेट मैच पर 15 से 20 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब बरामद हुआ है.