जयपुर.राजधानी की पुलिस ने रविवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सुबह-सुबह बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहले से चिह्नित बदमाशों के घरों और ठिकानों पर दबिश देने पहुंच गई. इस दौरान 291 बदमाशों को सुबह नींद से उठाकर पुलिस ने सीधे हवालात पहुंचा दिया. इस दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले (एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा) अपराधियों के घरों और ठिकानों पर दबिश दी गई. इस दौरान ऐसे करीब 995 अपराधियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर सुबह 5 बजे से दबिश दी गई. इस अभियान के दौरान 349 बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इनमें से 291 बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात में डाला गया.
पढ़ेंःOperation Vajra Prahar: राजस्थान में अपराध घटा, आर्म्स एक्ट, मादक पदार्थ और अवैध शराब के मामले बढ़े
उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में 15, आबकारी अधिनियम में 33 और आर्म्स एक्ट में दो मुकदमें दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 151 में 217, धारा 110 में 05, धारा 107/116 में 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जबकि चार स्थाई वारंटियों और पहले से दर्ज मुकदमों में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में 33 संदिग्ध वाहन भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि चिह्नित किए गए बदमाशों में से 15 बदमाश अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं.
प्लानिंग और गोपनीयता के साथ दिया अंजामः पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को दबिश देने से पहले मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 995 बदमाशों की सूची बनाई गई और आज एक साथ इनके ठिकानों पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई को पूरी प्लानिंग और गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया. ताकि बदमाश एक-दूसरे को सतर्क नहीं कर सकें.
पढ़ेंःलहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार
इस टीम ने कई दिनों तक की प्लानिंगः पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों और एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा बदमाशों को चिह्नित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई, डीसीपी (क्राइम) ज्येष्ठा मैत्रेयी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) सुलेश चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर सेल) चिरंजी लाल, सीएसटी प्रभारी बनवारी लाल मीना, सीआई मांगीलाल और राजीव यदुवंशी और उनकी टीम पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे.
इन टीमों ने लिया एक्शनः मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई के निर्देशन में डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव, डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा, डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी और डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल के नेतृत्व में कार्रवाई, दबिश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए. इस कार्रवाई में थाना पुलिस के साथ ही सीएसटी, डीएसटी की टीमें भी शामिल हुई और बदमाशों के 995 ठिकानों को एक साथ घेरकर दबिश देकर 349 बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इनमें से 291 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस अभियान के दौरान 33 संदिग्ध वाहनों को भी जब्त किया गया.
पढ़ेंः415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद
कार्रवाई के दौरान 262 ठिकानों पर जयपुर (पूर्व) इलाके की पुलिस ने दबिश दी और 92 बदमाश दबोचे. जयपुर (पश्चिम) जिले की पुलिस ने 306 ठिकानों पर दबिश दी और 99 बदमाशों को गिरफ्तार किया. जयपुर (उत्तर) जिले की पुलिस 231 ठिकानों पर पहुंची और 96 बदमाशों को पकड़ा. जयपुर (दक्षिण) जिले की पुलिस ने 196 ठिकानों पर छापामारी की और 62 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस अभियान में 5 डीसीपी, 9 एडीसीपी, 23 एसीपी, 69 इंस्पेक्टर जुटे. साथ ही कांस्टेबल से लेकर एसआई तक की रैंक के 2,847 पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी.