राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 280 नए पॉजिटिव केस, दो की मौत - positive cases of corona in Rajasthan

राजस्थान में शनिवार को 280 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले तो वहीं, बाड़मेर और नागौर में 1-1 मरीज की (positive cases of corona in Rajasthan) मौत हो गई.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

By

Published : Apr 29, 2023, 8:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सैंपल के अनुसार लगातार घट-बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 6560 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें से 280 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 48 संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, बाड़मेर और नागौर में एक-एक मरीज की मौत भी हो गई.

प्रदेश के चिकित्सा महकमे ने कोरोना को लेकर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों के कोरोना लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच अनिवार्य कर दी गई है. इन सबके बीच शनिवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 280 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 48, इसके अलावा अजमेर में 32, अलवर में 9, बांसवाड़ा में 18, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 25, बूंदी में 2, चूरू में 6, दौसा में 2, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 4, झालावाड़ में 2, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 19, नागौर में 28, पाली में 12, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 2, सीकर में 2, सिरोही में 1, टोंक में 1 और उदयपुर में 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 290

वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर और नागौर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. हालांकि, डॉक्टर्स की माने तो संक्रमित मरीज कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से जल्दी रिकवर हो रहे हैं. शनिवार को भी 471 मरीज रिकवर हुए. अगर प्रदेश में एक्टिव केस की बात की जाए तो वर्तमान में 2830 कोरोना के एक्टिव की मौजूद है. इनमें सर्वाधिक जयपुर में 678, जबकि अजमेर में 201, अलवर में 114, भरतपुर में 239, बीकानेर में 155, चित्तौड़गढ़ में 126, जोधपुर में 195, नागौर में 160 और उदयपुर में 261 एक्टिव केस है, जबकि करौली प्रदेश का एकमात्र जिला है, जो वर्तमान में कोरोना फ्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details