जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सैंपल के अनुसार लगातार घट-बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 6560 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें से 280 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 48 संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, बाड़मेर और नागौर में एक-एक मरीज की मौत भी हो गई.
प्रदेश के चिकित्सा महकमे ने कोरोना को लेकर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों के कोरोना लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच अनिवार्य कर दी गई है. इन सबके बीच शनिवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 280 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 48, इसके अलावा अजमेर में 32, अलवर में 9, बांसवाड़ा में 18, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 25, बूंदी में 2, चूरू में 6, दौसा में 2, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 4, झालावाड़ में 2, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 19, नागौर में 28, पाली में 12, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 2, सीकर में 2, सिरोही में 1, टोंक में 1 और उदयपुर में 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.