जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कोहरा और शीतलहर लोगों को परेशान करने लगा है (night shelters in Jaipur). रात के वक्त तापमान नीचे लुढ़कता है तो ठंड और बढ़ जाती है. ऐसे में उन गरीब और निराश्रित लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिनके पास सोने के लिए चार दीवारी और छत नहीं हैं. वो फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. राजधानी जयपुर में कंपकपाती ठंड के बीच देर रात पारा 10 डिग्री के नीचे लुढ़क जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार के आदेश पर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम ने मिलकर शहर में जगह-जगह रैन बसेरे बनाए हैं. फिर भी लोग गलन भरी ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं.
राजधानी जयपुर में 28 स्थाई-अस्थाई रैन बसेरों के बावजूद फुटपाथ पर दरी-कंबल बिछा कर सो रहे लोगों के बीच जब ईटीवी भारत पहुंचा तो इन्हीं में से एक रुकमणी बाई ने बताया कि वो सब दूसरे राज्यों से मजदूरी या छोटे-मोटे धंधे करने यहां आए हैं. उनके साथ उनका पूरा परिवार यहां रहता है. उसमें बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चे भी शामिल हैं. वहीं रघु ने बताया कि उनके छोटे बच्चे हैं जो रैन बसेरों में गंदगी कर देते हैं इसलिए उन्हें रैन बसेरों में रहने नहीं दिया जाता. मजबूरन उन्हें ठंड में बाहर सोना पड़ता है. इनमें से कुछ क्षेत्र में होने वाले शादी-समारोह के बाहर गुब्बारे-खिलौने बेचने का काम करते हैं.
हालांकि भूखों को भोजन और सर्द रातों में सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटने की परंपरा जयपुर से जुड़ी हुई है (night shelters in Jaipur). जयपुर के संस्थापक सवाई जय सिंह ने यहां पुण्य महकमे की शुरुआत की थी, जो शीत ऋतु में हरकत में आ जाया करता था. उनके वंशजों ने इसे आगे बढ़ाया और जयपुर राइट्स विरासत की इस परंपरा को आज भी निभा रहे हैं. इंसानियत और मानवता अलग-अलग शक्ल में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के पास मदद लेकर पहुंचते हैं.