जयपुर. राजस्थान में एक तरफ जहां पुलिस ने संगठित अपराधियों और हार्डकोर क्रिमिनल्स के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं, इन अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाशों पर इनाम की भी घोषणा कर उन्हें पकड़ने की कवायद तेज की जा रही है. अब पुलिस ने गैंगस्टर रहे आनंदपाल की बड़ी बेटी और बलवीर बानूड़ा के बेटे पर भी इनाम की घोषणा की है.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीकर जिले के उद्योग नगर में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती की वारदातों में लिप्त बदमाशों पर इनाम की घोषणा की गई है. ऐसे 10 बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इनमें गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू, आनंदपाल के साथी रहे बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा और सुभाष मूंड का नाम भी शामिल है. सुभाष मूंड आनंदपाल सिंह गिरोह से जुड़ा है. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले को लेकर इन तीनों पर इनाम की घोषणा की गई है. जिन अन्य सात बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है, वे भी राजू ठेहट हत्याकांड से ही जुड़े हैं.