राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हाउसिंग बोर्ड की परियोजनाओं का किया अध्ययन, इस बार जताई हैरानी - विधायक आवास परियोजना

आवासन मंडल की परियोजनाओं का अध्ययन करने के लिए 19 देशों के 25 प्रतिनिधि बुधवार को आवासन मंडल मुख्यालय पहुंचे और मंडल की ओर से कोरोना काल में किए गए कार्यां की प्रगति पर हैरानी जताई.

25 International executives review projects of RHB in Jaipur
25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हाउसिंग बोर्ड की परियोजनाओं का किया अध्ययन, इस बार जताई हैरानी

By

Published : Mar 29, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 7:12 PM IST

कोरोना काल में जारी रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने जताई हैरानी

जयपुर.19 देशों के 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हाउसिंग बोर्ड (RHB) की परियोजनाओं का अध्ययन करने आवासन मंडल मुख्यालय पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना काल में मंडल की ओर से किए गए कार्यों की प्रगति पर हैरानी व्यक्त की. उन्होंने लीक से हटकर किए गए नवाचारों की सराहना की.

विदेश मन्त्रालय और मानव प्रबन्धन बसाव संस्थान (HSMI) नई दिल्ली की ओर से ITEC पाठ्यक्रम योजना के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर ओवरसीज प्रोफेशनल्स ऑन फॉर्मल सॉल्यूशंस टू इनफॉर्मल सेटेलमेंट्स आयोजित किया गया. जिसके अन्तर्गत 19 देशों के 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने बुधवार को आवासन मंडल मुख्यालय पहुंच योजनाओं का अध्ययन किया. इसे लेकर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए जयपुर के मशहूर सिटी पार्क, विधायक फ्लैट्स, अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजक्ट (मुख्यमंत्री जन आवास योजना) सहित कई अन्य परियोजनाओं का विस्तार से परिचय दिया.

पढ़ेंःस्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड फिर अव्वल

इस पर मंडल ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना से जब पूरी दुनिया त्रस्त थी, तब मंडल उसी गति से कैसे काम पर पाया. साथ ही विधायक आवास योजना के निर्माण की गति पर कहा कि मंडल ने किसी प्राइवेट बिल्डर से भी तेज गति से काम कर दिखाया. इस दौरान आयुक्त ने मंडल को बताया कि मंडल ने आवासों के अलावा लीक से हटकर भी कई नवाचार किए हैं. उन्होंने इस दौरान कोचिंग हब, सिटी पार्क, चौपटियां, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब जैसी परियोजना के बारे में भी बताया.

पढ़ेंःकम आय वर्ग वालों के लिए सस्ती दरों पर आवास देगा आवासन मंडल, ये है योजना

प्रतिनिधिमंडल ने सभी योजनाओं को दिलचस्पी से देखा और सराहना भी की. आपको बता दें कि दुनिया के 19 देशों के 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि तीन दिवसीय जयपुर के स्टडी टूर पर हैं. प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के अन्य विभागों की प्रमुख योजनाओं का भी अध्ययन करेगा. अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि गुरुवार को सिटी पार्क, विधायक आवास परियोजना और अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजक्ट का भी दौरा करेंगे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details