जयपुर. सांगानेर एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा जाना एक आम बात हो चुकी है. पिछले एक महीने में यहां सोना पकड़े जाने के 15 से 20 मामले साामने आ चुके हैं. ऐसे में आज एक बार फिर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से 230 ग्राम सोना पकड़ा. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है.
सांगानेर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 230 ग्राम सोना...एक महीने में 15 से ज्यादा मामले आये सामने - राजस्थान
सांगानेर एयरपोर्ट पर एक यात्री से 230 ग्राम सोना पकड़ा गया है. जिसकी कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मस्कट से आई ओमान एयर की फ्लाइट से जयपुर आए यात्री के संदिग्ध दिखने पर कस्टम आयुक्त सुभाग अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. जिसका यात्री कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. यात्री की तलाशी के दौरान 230 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.
आपको बता दें कि सांगानेर एयरपोर्ट पर पिछले एक महीने में सोना पकड़े जाने के 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया गया है.