जयपुर.राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में 23 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने जिम ट्रेनर समेत उसके अन्य साथियों पर गैंगरेप करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. आरोपियों की दबंगई से पीड़िता और उसके परिवार के लोग सदमे में है. यह भी कहा गया है कि आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संग फोटो से रौब झाड़ता है.
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि 23 जनवरी को गैंगरेप का मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं. छात्रा ने वजन घटाने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर सांगानेर एसीपी ऑफिस के पास स्थित जिम ज्वाइन किया था. जिम संचालक और उसके फिटनेस ट्रेनर ने छात्रा को जल्दी फिट होने के लिए सफेद पाउडर जैसा पदार्थ वैद्य की दवा बताकर पिलाना शुरू कर दिया था. छात्रा पाउडर की एडिक्ट हो गई और नशे की लत के चलते पाउडर के नाम पर जिम ट्रेनर और दूसरे आरोपियों ने छात्रा को कभी कॉलेज के बाहर तो कभी घर के आसपास से पाउडर पिलाने के नाम पर साथ ले जाते थे. ड्रग देकर आरोपियों ने यौन उत्पीड़न किया.
पढ़ें:Dholpur Girl Gangraped in MP: स्कूली छात्रा से गैंगरेप, धोखे से रिश्तेदारों ने की ज्यादती
आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए. वीडियो और फोटोज को वायरल करने और घर वालों को भेज देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. पीड़िता के साथ नशे की हालत में आरोपी ने अपने मोबाइल से प्री-वेडिंग जैसे वीडियो और फोटो भी बना लिए थे. ड्रग्स की लत के चलते पीड़िता पूरी तरह आरोपियों की शिकंजे में आ गई और आरोपियों ने ब्लैकमेल करके पीड़िता से 20 लाख रुपए भी मंगा लिए. मंदिर में धोखे से शादी का नाटक करते हुए फोटो खिंचवा कर नया खेड़ा, शास्त्री नगर की एक संस्था से शादी का प्रमाण पत्र लेकर मिक्सिंग फोटो लगाकर मैरिज सर्टिफिकेट भी बना लिया. पीड़िता को कई दिनों तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया. जहां नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया गया.