जयपुर.राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र नए विधायकों की शपथ के साथ शुरू हुआ. सत्र के पहले ही दिन शपथ की भाषा को लेकर विवाद भी हुआ. जहां बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने पहले राजस्थानी भाषा में शपथ ली, लेकिन इसे मान्य नहीं किया गया. इस पर प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने कहा कि राजस्थानी भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं है, इसलिए राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं ली जा सकती. इस दौरान कुछ अन्य सदस्यों ने भी राजस्थानी भाषा में शपथ लेने और इसे मान्यता दिलाने की मांग उठाई. बाद में अंशुमान सिंह भाटी ने हिंदी में शपथ ली.
21 विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ.विधानसभा सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण के दौरान 21 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली. इनमें मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, रामगढ़ विधायक जुबेर खान, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, डीडवाना विधायक युनुस खान, सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल और भीम विधायक हरि सिंह रावत शामिल हैं.