जयपुर.जयपुर में इस बार योग दिवस को लेकर 21 दिन तक योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे. 1 जून गुरुवार से शुरू होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम 21 जून तक चलेंगे. 20 दिन ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड, हर कॉलोनी, पार्क में ये आयोजन होंगे. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक बड़ा आयोजन होगा. वहीं जिन योगाचार्य और संगठनों की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम कराए जाएंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.
योग महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, शिविरों की कार्य योजना बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में बुधवार को योगपीस संस्थान, गौतम योगा, क्रीडा भारती, पंतजली योग परिवार, ब्रह्म कुमारी योग संस्थान जैसे विभिन्न संस्थानों के 50 से ज्यादा योग प्रशिक्षक और योगाचार्य मौजूद रहे. इस दौरान महापौर ने बताया कि ’हर आंगन योग हर घर निरोग’ की थीम पर हो रहे योग महोत्सव के तहत 21 दिन तक शहर भर में आयोजन होंगे. इसकी शुरूआत गुरुवार सुबह निगम मुख्यालय के साउथ गार्डन से की जाएगी. जिसमें ग्रेटर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे.
पढ़ेंःInternational yoga day 2023: योग दिवस से पहले 2 मई को जयपुर में 20 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास