जयपुर. आमेर विधानसभा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के लिए एक राहत भरी खबर है. जल जीवन मिशन के तहत आमेर की इन 14 ग्राम पंचायतों के लिए 21 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमेर विधानसभा की 14 ग्राम पंचायतों के लिए 21 करोड़ रूपये की स्वीकृत योजनाओं के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का हार्दिक आभार जताया है.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवगुढा के लिये 2.11 करोड़, रघुनाथपुरा के लिए 0.95 लाख, बरना के लिए 1.23 करोड़, अनोपपुरा के लिए 1.39 करोड़, चतरपुरा के लिए1.88 करोड़, रोजदा के लिए 2.38 करोड़, आछोजाई के लिए 1.42 करोड़, नांगल सिरस के लिए 1.94 करोड, टाढावास के लिए 1.66 करोड़, भूरथल के लिए 1.45 करोड़, गोविंदपुरा के लिए 1.36 करोड़, गुडासुर्जन के लिए 1.59 करोड़, रिसाणी के लिए 1.24 करोड़, हरदत्तपुरा के लिए 40 लाख स्वीकृत किये गये हैं.