जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया (Lok Adalat in Rajasthan) गया. लोक अदालत में मुकदमें के दोनों पक्षों की सहमति से कुल 20 लाख 77 हजार 010 मुकदमों का निस्तारण किया गया. इस दौरान कई लोगों के पुराने मामलों का निस्तारण किया गया, तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
लोक अदालत में 8 अरब 56 करोड़ 69 लाख 22 हजार 615 रुपए से अधिक की राशि के अवार्ड भी जारी किए गए. लोक अदालत के तहत हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ में 308 और जयपुर पीठ में 517 मुकदमों का निस्तारण किया गया. लोक अदालत के तहत जहां भाइयों के बीच कई दशकों से चल रहा विवाद निस्तारित किया गया, वहीं 20 साल पुराना सेवा संबंधी मामला भी तय किया गया.
पढ़ें:बड़ा दिलवाला! कर्ज में डूबा था बुजुर्ग, दुखभरी कहानी सुनकर भावुक हुए जज साहब, चुकाया लोन
छलके आंसू: इस दौरान झालावाड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत के मंच पर कई प्रकरणों का शनिवार को जिला सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया. पक्षकारों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण होने से कई पक्षकारों की आंखों से आंसू तक छलक आए, तो वहीं कई पक्षकारों के चेहरों पर मुस्कान लौटी. इस दौरान 104 वर्षीय बुजुर्ग नाथूलाल का एक अनोखा मामला भी सामने आया.