राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम का अपरहण - Rajasthan News

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक 2 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान बाइक सवार बदमाश बच्ची को उठाकर ले गए. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई है.

Kidnapping of girl child in Jaipur,  जयपुर न्यूज, जयपुर में बच्ची का अपहरण
2 साल के बच्ची का अपहरण

By

Published : Jul 23, 2020, 12:37 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में 2 साल की मासूम के अपरहण का मामला सामने आया है. बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मासूम का अपहरण कर लिया और मौके से भाग निकले. पूरी घटना प्रताप नगर थाना इलाके में भैरव सर्किल के पास की बताई जा रही है.

2 साल के बच्ची का अपहरण

मासूम के अपहरण की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए और तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया. पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई है. साथ ही जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की टीमें मासूम की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को प्रताप नगर इलाके में 2 साल की मासूम के अपहरण होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में जगह जगह पर नाकाबंदी करवा दी. पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस की टीम में विभिन्न इलाकों में भी बदमाशों की तलाश कर रही है.

ये पढ़ें:व्यापारियों से ठगी करने वाले बदमाशों का अब तक पुलिस नहीं जुटा सकी सुराग...

बता दें कि, पुलिस नाकाबंदी पॉइंट पर भी वाहनों की तलाशी ले रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, कि बदमाश किस रास्ते से निकले हैं. ताकि उन्हें पहचान कर पकड़ा जा सके. साथ ही पुलिस की टीम में आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि, जल्द मामले का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details