राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोटा-बीना रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते 2 ट्रेन रद्द, 6 के मार्ग परिवर्तित - Jaipur News

रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा मंडल में कोटा- बीना रेलखंड पर सोगरिया-भोंरा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

jaipur news, rajasthan news, kota-bina railway route
दोहरीकरण कार्य के चलते 2 ट्रेन रद्द और 6 के मार्ग परिवर्तित

By

Published : Feb 4, 2020, 4:29 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा मंडल में कोटा- बीना रेलखंड पर सोगरिया-भोंरा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

दोहरीकरण कार्य के चलते 2 ट्रेन रद्द और 6 के मार्ग परिवर्तित

रेलवे प्रशासन ने दोहरीकरण कार्य के चलते दो रेल सेवाओं को आंशिक रद्द और 6 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं. सर्दियों के मौसम में रेलवे पर यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. यात्री भार ज्यादा बढ़ने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है.

ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना होगा. हालांकि, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही कई रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.

पढ़ें-हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

1. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर- भोपाल रेलसेवा 9 फरवरी से 19 फरवरी तक कोटा- भोपाल स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 14814 भोपाल- जोधपुर रेलसेवा 10 फरवरी से 20 फरवरी तक भोपाल- कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

1. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर- अजमेर रेलसेवा 13 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा- नागदा जंक्शन- कोटा से होकर संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 13424 अजमेर- भागलपुर रेलसेवा 15 फरवरी को परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा जंक्शन- निशातपुरा- बीना से होकर संचालित होगी.

पढ़ें-#Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने पीने-तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा

3. गाड़ी संख्या 14710 पूरी- बीकानेर रेलसेवा 12 फरवरी को परिवर्तित मार्गी बीना-निशातपुरा -नागदा जंक्शन- कोटा से होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम- भगत की कोठी रेल सेवा 13 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा- नागदा जंक्शन -कोटा से होकर संचालित होगी.

5. गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग- अजमेर रेलसेवा 10 फरवरी और 17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बीना- निशातपुरा- नागदा जंक्शन -कोटा से होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग- अजमेर रेलसेवा 9 फरवरी और 16 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बीना- निशातपुरा- नागदा जंक्श- कोटा से होकर संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details