जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा मंडल में कोटा- बीना रेलखंड पर सोगरिया-भोंरा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
रेलवे प्रशासन ने दोहरीकरण कार्य के चलते दो रेल सेवाओं को आंशिक रद्द और 6 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं. सर्दियों के मौसम में रेलवे पर यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. यात्री भार ज्यादा बढ़ने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है.
ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना होगा. हालांकि, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही कई रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.
पढ़ें-हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री
आंशिक रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर- भोपाल रेलसेवा 9 फरवरी से 19 फरवरी तक कोटा- भोपाल स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14814 भोपाल- जोधपुर रेलसेवा 10 फरवरी से 20 फरवरी तक भोपाल- कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.