जयपुर.राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने डायमंड चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. ध्यान भटका कर डायमंड चोरी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपए के डायमंड बरामद किए गए हैं. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के निर्देशन में माणक चौक थाना अधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक माणक चौक थाना पुलिस ने ध्यान भटका कर डायमंड चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी संजय और बिक्की को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 12 लाख रुपए के 2.07 कैरेट डायमंड कोलकाता से बरामद करने में सफलता हासिल की है. डायमंड खरीदने के बहाने ध्यान भटका कर डायमंड चुराने की वारदात होने के कारण एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी माणक चौक डॉ. हेमंत जाखड़ के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई थी.