जयपुर.राजस्थान के 2 सरकारी स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिला है. भारत सरकार की ओर से दिल्ली के आकाशवाणी भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम में प्रदेश के दो राजकीय विद्यालयों को ये पुरस्कार दिया (2 schools of Rajasthan got Swachh vidyalaya prize) गया.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों का स्तर ना सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में बल्कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी उठ रहा है. इसका उदाहरण पेश किया भीलवाड़ा जिले के गंगापुर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और टोंक जिले के देवली स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पनवाड़ ने. इन दोनों स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया है. भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय श्रेणी में 5 और समग्र श्रेणी में 34 कुल 39 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया.