राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के 2 सरकारी स्कूलों को केंद्र सरकार की ओर से मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

प्रदेश के टोंक और भीलवाड़ा की दो सरकारी स्कूलों को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया (Swachh Vidyalaya Puraskar) है. इनमें टोंक के देवली की स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और भीलवाड़ा के गंगापुर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है. दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा परिषद राज्य परियोजना निदेशक और आयुक्त मोहन लाल यादव ने ये पुरस्कार ग्रहण किए.

2 schools of Rajasthan got Swachh vidyalaya prize in Delhi
राजस्थान के 2 सरकारी स्कूलों को केंद्र सरकार की ओर से मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

By

Published : Nov 19, 2022, 11:10 PM IST

जयपुर.राजस्थान के 2 सरकारी स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिला है. भारत सरकार की ओर से दिल्ली के आकाशवाणी भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम में प्रदेश के दो राजकीय विद्यालयों को ये पुरस्कार दिया (2 schools of Rajasthan got Swachh vidyalaya prize) गया.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों का स्तर ना सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में बल्कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी उठ रहा है. इसका उदाहरण पेश किया भीलवाड़ा जिले के गंगापुर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और टोंक जिले के देवली स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पनवाड़ ने. इन दोनों स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया है. भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय श्रेणी में 5 और समग्र श्रेणी में 34 कुल 39 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया.

पढ़ें:स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 रैंकिंग जारी, इंदौर फिर अव्वल...हेरिटेज निगम को 26वीं रैंक

इस प्रतियोगिता में विद्यालयों का चयन पेयजल व्यवस्था, शौचालय सुविधाएं, हाथ धोने की व्यवस्था, सौर ऊर्जा और आकर्षक विद्यालय परिसर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षा परिषद राज्य परियोजना निदेशक और आयुक्त मोहन लाल यादव ने ये पुरस्कार ग्रहण किए. उनके साथ उपनिदेशक हरिचंद्र प्रजापति, सहायक निदेशक जुबेर अहमद, स्कूलों के प्रधानाचार्य नरेश कुमार और आशा कचोलिया के साथ छात्र अक्षय मीणा और छात्रा अक्षरा दाधीच मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details