राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चौमूं में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत - Jaipur News

जयपुर के चौमूं में रविवार को एक ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

2 died in road accident,  Road accident in Chaumun
2 लोगों की मौके पर मौत

By

Published : Apr 4, 2021, 8:37 PM IST

चौमूं (जयपुर).जिले के सामोद थाना इलाके में चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें-सांचौर में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक रिश्ता में काका-भतीजा बताया जा रहा है.

थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश शर्मा और कन्हैया लाल शर्मा के रूप में हुई है. दोनों सिरसी रोड जयपुर के निवासी हैं. वहीं, पुलिस ने मामले में ट्रेलर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है. लोगों का कहना है कि रोड के किनारे बजरी से भरे ट्रेलर और ट्रक खड़ा रहता है, इससे आवागमन बाधित होता है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जालोर में कार और ट्रक की भिड़ंत

जालोर जिले के सांचौर के NH 68 पर परावा गांव की सरहद में ट्रक और इंडिगो कार में भिड़ंत हो गईं. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए. जिसको ग्रामीणों ने सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर दोनों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details