रेनवाल (जयपुर).कोरोना के मामले जयपुर में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें एक 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं बाघावास पंचायत के धोलिया का बास में भी एक 35 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के वक्त 18 वर्षीय युवक का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
सूचना के आधार पर चिकित्सा प्रभारी डॉ.आरपी सेपट चिकित्सा टीम के साथ मरीज के घर पहंचे और उसे इलाज के लिए जयपुर आरयूएचएस में भर्ती करवया गया. साथ ही उसके परिवार के 10 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. शनिवार को परिवार और आसपास के लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे. इसके साथ धोलिया का बास के 35 वर्षीय शख्स का 10 अगस्त को कोरोना सैंपल लिया गया था. जो शुक्रवार को पॉजिटिव आया.
पढ़ें:अंता : सीसवाली में रक्तदान शिविर का आयोजन, 121 यूनिट किया रक्तदान