राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Muslim Men Burnt Alive: कांग्रेस ने लिया बजरंग दल का नाम, भाजपा बोली- न दें राजनैतिक रंग

भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों को हरियाणा में जिंदा जलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. चौतरफा इस जघन्य कांड की निंदा हो रही है. वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने निष्पक्ष जांच की डिमांड की है.

Bharatpur Muslim Men Burnt Alive
Bharatpur Muslim Men Burnt Alive

By

Published : Feb 17, 2023, 1:18 PM IST

जयपुर. भरतपुर जिले के मेवात में 2 लोगों का अपहरण कर हत्या करने के मामले में अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मामले की पुरजोर मुखालफत की है. कांग्रेस ने जहां सीधे सीधे बजरंगदल के तथाकथित गुंडों को सजा देने की अपील की है वहीं भाजपा ने राजनैतिक रंग न देने की गुजारिश की है. प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायक वाजिब अली के मुताबिक इस घिनौने कांड में स्थानीय लोग भी शामिल हैं.

वाजिब अली ने कहा ऐसी घटनाओं को लेकर मेवात पहले से ही बदनाम रहा है. रकबर, पहलू खां की मॉब लिंचिंग का मामला हो चुका है. अब बजरंगदल के तथाकथित गुंडों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. ये घिनौना कृत्य है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वाजिब अली ने कहा कि हरियाणा से आए लोगों पर ही कार्यवाही नहीं हो बल्कि स्थानीय लोग जो भी इसमें शामिल थे उनके खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाए. विधायक ने अफसोस जाहिर किया कि एक थाने में पीड़ित पक्ष की FIR तक नहीं ली गईं. 12 घंटे से ज्यादा पीड़ित घुमते रहे, तब जाकर FIR दर्ज हुई. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे.

'न हो सियासत'- उधर बीजेपी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले जांच होने देनी चाहिए. फिर मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का समर्थन नहीं करती है लेकिन हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि पहले इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. जबरन राजनीतिक या सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश न हो. कोई भी अगर संगठन से इस घटना से जुड़ा हुआ है तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे, लेकिन जरूरत है कि जांच निष्पक्ष हो.

क्या है मामला?-गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरुका के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों को 15 फरवरी 2023 को अगवा कर लिया गया था. इनके शव गुरुवार को हरियाणा के लोहारू स्थित पटौदी गांव में मिले. SUV में दोनों के शव जले हुए हालात में मिले. मृतकों की पहचान पीरुका के जुनैद और नासिर के रूप में हुई. गायब होने वाले दिन ही चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढे़ं- भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव

गांव में तनाव- घटना के बाद से ही भरतपुर के घाटमीका गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मृतक के परिवार जनों ने इस घटना पर बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं हरियाणा के बजरंग दल की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर घटना की निंदा की है और खुद को पाक साफ बताया. पीड़ित परिवार ने आरोप ये भी लगाए हैं कि पुलिस ने पहले तो FIR ही दर्ज नही की. बाद में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने पुलिस को फोन किया और उसके बाद पीड़ित पक्ष का केस दर्ज हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details