राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः लोक अदालत के लिए 2.65 लाख मुकदमें सूचीबद्ध - Organizing Lok Adalat in subordinate courts

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत के लिए राजीनामा योग्य दो लाख 65 हजार मुकदमें चिंहित किए गए हैं.

cases listed for Lok Adalat, लोक अदालत के लिए

By

Published : Sep 13, 2019, 11:12 PM IST

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत के लिए राजीनामा योग्य दो लाख 65 हजार मुकदमें चिंहित किए गए हैं.

इनमें से करीब डेढ़ लाख लंबित और एक लाख 15 हजार मुकदमें प्री लिटीगेशन के हैं. वहीं राज्य सरकार को भी आदिवासियों से जुडे़ राजीनामा योग्य मुकदमों को वापस लेने को कहा गया है.

लोक अदालत के लिए 2.65 लाख मुकदमें सूचीबद्ध

पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि लोक अदालत में बैंक वसूली, एमएसीटी, चैक अनादरण, श्रमिक विवाद, पेंशन सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा जाएगा. लोक अदालत के तहत राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में करीब तेरह सौ प्रकरण सूचीबद्ध किए गए हैं. इन मामलों पर पांच बेंच सुनवाई करेंगी. इसी तरह जोधपुर मुख्यपीठ में एक हजार से अधिक मुकदमें सूचीबद्ध किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details