चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना क्षेत्र में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा. यहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चाकसू कस्बे से होकर गुजर रहे पुराने नेशनल हाईवे -12 पर एक निजी बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं शक्करखावदा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर में अधेड़ की मौत हो गई.
बस ने युवक को मारी टक्कर :थाना प्रभारी कैलाश दान ने बताया कि मेहंदवास थाना अंतर्गत टोंक जिले का निवासी भंवरलाल प्रजापत (25) पुत्र महावीर प्रजापत बाइक से अपने गांव से जयपुर की तरफ किसी काम से जा रहा था. चाकसू पेट्रोल पंप के पास निजी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल से निजी बस को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.