रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे सहित और रेनवाल तहसील के लालासर गांव में एक-एक मरीज पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया. 50 वर्षीय व्यक्ति 13 मई को मुंबई से निजी वाहन से परिवार के चार लोगों के साथ आया था. जबकि लालासर का 39 वर्षीय व्यक्ति महाराष्ट्र से बस में 11 मई को गांव आया था.
रेनवाल में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज वहीं, उसी बस में सवार श्रीमाधोपुर के एक व्यक्ति की मौत होने के बाद बुधवार को अन्य 25 लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को मिली. बुधवार तक प्रशासन के कहने पर भी लोग बाहर आने से नहीं मान रहे थे, लेकिन जैसे ही गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की सूचना आई लोग घरों की ओर दौड़ पडे. महज 10 मिनट में पूरा बाजार बंद हो गया, सड़के सूनी हो गई.
बता दें कि दोनों पॉजिटिव को जयपुर के निम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जबकि परिवार और अन्य संपर्क में आए परिवार सहित 43 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोरोना मरीज मिलने के बाद तत्काल चिकित्सा विभाग की टीम मरीज के घर पहुंची और पुलिस ने बाजार को बंद करवाकर रास्ते सील किए. कुछ देर बाद बीसीएमएचओ डॉक्टर रवि चौधरी, उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वां, तहसीलदार सुमन चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नमन शर्मा आदि मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-कोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा
वहीं, रेनवाल और लालासर में मरीज के घर से एक किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जहां रास्ते सील करते हुए पुलिस 24 घंटे निगरानी रखेगी. गौरतलब है कि 13 मई को रेनवाल के पॉजिटिव के साथ परिवार के चार लोग मुंबई से आए थे. जिन्हें चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरपी सेपट ने स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए होम आईसोलेट किया था, लेकिन पॉजिटिव का पुत्र साथियों के साथ घर से बाहर क्रिकेट खेलता रहा. ये लापरवाही अन्य लोगों को भारी पड़ सकती है. सभी साथियों के सैंपल लिए गए हैं. लालासर का कोरोना पॉजिटिव भी होम आईसोलेट को नजर अंदाज कर गांव सहित बाहर घूमता रहा. वहीं, व्यापार मंडल ने भी डेयरी और मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें आगामी पांच दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया.