चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू उपखंड के ताजखां बास गांव में मंगलवार को नदी के पास बने नाड़े में 2 लड़के डूब गए. घटना की सूचना पर तहसीलदार मुकेश अग्रवाल और कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. उधर घटना की सूचना पर बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जाएजा लिया.
कोटखावदा थानाधिकारी हरिसिंह के मुताबिक ताजखां बास गांव के रहने वाले 3 लड़के नदी के पास बने नाड़े में नहाने के लिए गए थे. इस दौरान 2 लड़के पानी में डूबने लगे तो तीसरे लड़के ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिस पर स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी उपखंड प्रशासन को दी. जिसके बाद तहसीलदार मुकेश अग्रवाल और कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ेंःमूसलाधार बारिश के बाद कानोता बांध में बही बोलेरो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत