जयपुर.कानोता इलाके में जिस कैब चालक का शव 10 दिन पहले पटरियों पर मिला था. उसकी पहले गला घोंटकर हत्या की गई थी. इसके बाद बदमाशों ने इस घटना को हादसा या खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को पटरियों पर फेंक दिया और कार लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है.
जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल के अनुसार, कैब चालक श्रीचंद मीना की गुमशुदगी महेश नगर थाने में दर्ज हुई थी. जिसमें बताया कि वह 18 अगस्त को लापता हो गया और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. अब पुलिस ने श्रीचंद की हत्या के आरोप में जयपुर के बृजराजपुरा निवासी अजयपाल मीना और काशीपुरा निवासी अशोक उर्फ रिंकू मीना को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को भी इस मामले में निरुद्ध किया गया है. अशोक उर्फ रिंकू के खिलाफ बस्सी और कानोता में तीन मामले पहले भी दर्ज हैं.
पढ़ें:ऑफलाइन बाइक कैब की बुक, चालक को खाई में धकेल लूटी बाइक और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
कॉल डिटेल बनी पुलिस का अहम हथियार: डीसीपी गोयल के अनुसार, श्रीचंद मीना की कॉल डिटेल पुलिस ने खंगाली तो एक संदिग्ध नंबर सामने आया. जो बंद आ रहा था. पड़ताल में सामने आया कि इस नंबर से कई अन्य कैब चालकों को भी कॉल किया गया था. पुलिस ने इनमें से कुछ कैब चालकों से बात की, तो सामने आया कि कॉल करने वाले शख्स ने खाटूश्यामजी जाने के लिए ऑफलाइन बुकिंग के लिए कॉल किया था.