जयपुर.राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस को फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को पुलिस ने फायरिंग के मामले में उन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने रविवार अलसुबह अजमेर रोड पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग से दो युवक घायल हो गए थे. पुलिस ने मामले में आरोपी वेद प्रकाश सैनी और कमलेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एस्कॉर्ट सर्विस के वर्चस्व के विवाद के चलते फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जयपुर, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, देहरादून समेत अन्य राज्यों में एस्कॉर्ट सर्विस के नेटवर्क से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी वेद प्रकाश के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी, लूट, नकबजनी, धोखाधड़ी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, अनैतिक देह व्यापार समेत अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें:Gangwar In Jaipur: देर रात जयपुर की सड़कों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जख्मी
26 फरवरी को अल सुबह करीब 4:10 बजे अजमेर रोड के शिवम होटल के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार वेद प्रकाश सैनी और कमलेश की ओर से थार गाड़ी में सवार सोनू शर्मा, धर्मेंद्र और दयाराम गुर्जर पर फायरिंग की गई थी. सर्विस रोड पर पहले ओवरटेक करते हुए अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी को थार जीप के आगे लगाकर तेजी से ब्रेक लगा दिया और जीप को टक्कर मार दी. आरोपी वेद प्रकाश सैनी और कमलेश ने जानलेवा हमला करने की नियत से फायरिंग कर दी.
फायरिंग में दयाराम गुर्जर के पेट में और साथ में बैठे धर्मेंद्र के हाथ में गोली लगी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने परिवादी सोनू शर्मा की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले.
पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले आरोपी वेद प्रकाश ने परिवादी सोनू शर्मा को फोन पर एस्कॉर्ट सर्विस के जयपुर शहर में वर्चस्व के विवाद को लेकर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी. सोनू शर्मा और वेद प्रकाश वर्ष 2017 से एस्कॉर्ट सर्विस का काम जयपुर, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, देहरादून और अन्य राज्यों में करते आ रहे थे. इन दोनों के बीच एस्कॉर्ट सर्विस के क्षेत्राधिकार और प्रभुत्व को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था. वेद प्रकाश सैनी एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइट चलाता था.