कालवाड़ (जयपुर). जिले के भांकरोटा थाना पुलिस ने व्यापारी को गोली मारकर लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 2 बदमाश प्रेम यादव उर्फ जीतू (26) भंगारो की ढाणी धानक्या बगरू और केवल कृष्ण शर्मा (35) मूलतः श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ सीकर हाल रोड नंबर-14 हरमाड़ा को गिरफ्तार किया है. मामले में 2 आरोपी अभी भी फरार हैं.
गौरतलब है कि 28 अगस्त की रात मुडियारामसर निवासी लादूराम शर्मा बैगस रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और लूट की नियत से व्यापारी लादूराम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश नकदी और दुकान की चाबी लूट कर ले गए. घटना के बाद व्यापारी को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया.