राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Cases in Rajasthan : 24 घंटे में 190 नए मरीज सामने आए, चिकित्सा मंत्री की बहू भी संक्रमित

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की बहू कोरोना संक्रमित हो (Parsadi Lal Meena Daughter in law infected) गई हैं. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 963 हो गई है.

Corona Cases in Rajasthan
Corona Cases in Rajasthan

By

Published : Apr 11, 2023, 10:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की पुत्रवधू भी कोविड संक्रमित पाई गई हैं. वहीं प्रदेश में 24 घंटे में 190 नए कोरोना मरीज भी सामने आए हैं, जबकि 31 मरीज रिकवर हुए हैं. हालांकि मंगलवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

एक्टिव केस 963, 31 रिकवर : प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बाद अब चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की बहू भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. मंत्री की पुत्रवधू की तबीयत खराब होने पर मंगलवार को उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया. जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब 963 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि मंगलवार को 31 मरीज रिकवर भी हुए.

पढे़ं. Ajmer Corona Update: अजमेर में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, 11 दिन में 61 पॉजिटिव, 1 की मौत, जांच बढ़ाने के निर्देश

इन जिलों में नहीं पहुंचा कोरोना :प्रदेश की अगर बात करें तो यहां जयपुर में एक ही दिन में 53 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा अजमेर में 14, अलवर में 8, बांसवाड़ा में 6, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 15, चित्तौड़गढ़ में 12, चूरू में 4, डूंगरपुर में 8, श्रीगंगानगर में 5, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 10, जोधपुर में 10, कोटा में 3, नागौर में 5, पाली में 3, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 6 और उदयपुर में 13 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अभी प्रदेश के बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, करौली जिले कोरोना संक्रमण से दूर हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग की ओर से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल सहित सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी हुई. इन अस्पतालों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी, ताकि ये स्पष्ट हो जाए कि प्रदेश के अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए कितने तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details