जयपुर. सर्दियों के मौसम में यात्रियों के बढ़ते भार को देखते हुए रेलवे की ओर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के साथ ही कई रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने फरवरी माह के लिए 19 रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. ज्यादा यात्री भार होने की वजह से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिससे उनका टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे
1. गाड़ी संख्या 19601/ 19602 उदयपुर- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 8 फरवरी से 29 फरवरी तक और न्यूजलपाईगुड़ी से 10 फरवरी से 2 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
2. गाड़ी संख्या 19660/ 19659 उदयपुर -शालीमार -उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 फरवरी से 28 फरवरी तक और शालीमार से 9 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
3. गाड़ी संख्या 12991/ 12992 उदयपुर- जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
4. गाड़ी संख्या 12489/ 12490 बीकानेर- दादर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक और दादर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
5. गाड़ी संख्या 22478 /22477 जयपुर- जोधपुर- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक 1 थर्ड एसी और 1 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या 12985/ 12986 जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक 1 एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
पढ़ें- जोधपुरः बिना लाइसेंस बेची जा रही लाखों रुपए की दवाइयां, पुलिस ने किए जब्त
7. गाड़ी संख्या 12486 /12485 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक और नांदेड़ से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
8. गाड़ी संख्या 12440 /12439 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 7 फरवरी से 28 फरवरी तक और नांदेड़ से 9 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.