जयपुर.प्रदेश को 18 नए आरईएम और मिल गए है , राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 18 आरएएस अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दे दी गई है , कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित अधिकारियों को दो वर्ष ट्रर्निंग के बाद फील्ड पोस्टिंग दी गई है , यह सभी अधिकारी जिलों में सहायक कलेक्टर ओं कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित किए गए हैं
18 आरएएस अधिकारियों को मिली पोस्टिंग...कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश - जयपुर
कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर प्रशासनिक सेवा के 18 आरएएस अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दे दी गई है.
18 आरएएस अधिकारियों को मिली पोस्टिंग
कार्मिक विभाग के जारी आदेश के अनुसार
- मधुलिका सींवर को कोटा
- अनुज भारद्वाज को दौसा
- प्रियंका बडगूजर को टोंक
- राजीव शर्मा को सीकर
- शकुंतला को बीकानेर
- संजय कुमार गोरा को अलवर
- प्रियंका बिश्नोई को पाली
- मृदुला शेखावत को जोधपुर
- अर्चना व्यास को जैसलमेर
- पंकज गढ़वाल को श्रीगंगानगर
- शैलेश खेरवा को अजमेर
- मसींगराम को राजसम्बन्ध
- प्रमोद कुमार को जालौर
- मनीष कुमार जाटव को भरतपुर
- अंशुल कुमार सिंह को भीलवाड़ा
- राजेश कुमार मीणा को टोंक
- विनीत कुमार सुखाड़िया को चित्तौड़गढ़
- श्यामसुंदर विश्नोई को बाड़मेर
हरि सिंह को बांसवाड़ा नियुक्त किया गया है , इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाकर संबंधित जिल कलेक्टर के समक्ष अपनी उपस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.