राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: गणतंत्र दिवस पर 18 पुलिसकर्मियों को राज्यपाल ने किया पुलिस पदक से सम्मानित - गणतंत्र दिवस जयपुर न्यूज

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से 2 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया गया.

18 policemen honored in jaipur, गणतंत्र दिवस जयपुर न्यूज
राज्यपाल ने किया पुलिस पदक से सम्मानित

By

Published : Jan 26, 2020, 3:05 PM IST

जयपुर. 71वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में एसएमएस स्टेडियम में राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से 2 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया गया. प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने, विभिन्न संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

राज्यपाल ने किया पुलिस पदक से सम्मानित

गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से एएसआई हिंदू सिंह और हेड कांस्टेबल मुकुट बिहारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सराहनीय कार्य करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण ज्ञान चंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण सलविंदर सिंह और उप अधीक्षक वीणा शास्त्री को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

पढ़ें- 71वां गणतंत्र दिवस : सचिन पायलट ने PCC में किया ध्वजारोहण, CM गहलोत भी रहे मौजूद

इसके साथ ही पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत, उप निरीक्षक रतन सिंह, प्लाटून कमांडर प्रथम बटालियन आरएसी मदनलाल, सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण सैनी, सहायक उप निरीक्षक केवलदास वैष्णव, हेड कांस्टेबल रामबाबू शर्मा, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल हाकम अली, हेड कांस्टेबल हरि सिंह, हेड कांस्टेबल आरएसी कानाराम, हेड कांस्टेबल आरएसी तेज कुमार और कॉन्स्टेबल तारक शाह को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया गया. वहीं कॉन्स्टेबल भागीरथ सिंह मीणा को मरणोपरांत पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया. स्वर्गीय भागीरथ सिंह मीणा की धर्मपत्नी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से पुलिस पदक प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details