जयपुर.प्रदेश में दो दिन बाद फिर कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. शनिवार और रविवार को कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरने के साथ-साथ मौत का भी कोई मामला सामने नहीं आया था. लेकिन सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों का ग्राफ तो गिरकर 18 रह गया. लेकिन दो लोगों की मौत भी दर्ज हुई है. जयपुर और जोधपुर में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
हालांकि, चिकित्सा महकमे के अनुसार मृतक पहले से ही किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. ऐसे में उन्होंने गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी है. वहीं संक्रमित मरीजों की सूची में सोमवार को उदयपुर में सबसे ज्यादा पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अधिकतर जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. वहीं कुछ जिलों में इक्का-दुक्का मामले सामने आए हैं. जिनमें अजमेर में एक, अलवर में एक, बांसवाड़ा में एक, भरतपुर में एक, बीकानेर में दो, बूंदी में दो, जयपुर में दो, जोधपुर में एक और पाली में दो नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.