जयपुर. विराटनगर के भाबरू थाना इलाके के जवानपुरा गांव में 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक विपिन खनगवाल शाहपुरा की एक अंग्रेजी स्कूल में पढ़ता था. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में मृतक छात्र ने स्कूल की एक छात्रा समेत शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
भाबरु थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि बुधवार को विपिन स्कूल से घर आकर अपने कमरे में चला गया और आत्महत्या कर ली. मकान में रहने वाले अन्य बच्चां ने विपिन के ताऊ महावीर को विपिन की आत्महत्या की जानकारी दी. इस पर वह तुरंत मौके पर गया और कमरे में झांककर देखा तो विपिन का शव दिखाई दिया. यह देख उसने शोर मचाया. शोर सुनकर अन्य परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरे में अंदर जाकर विपिन को नीचे उतारा और शाहपुरा के राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.