राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूली छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया प्रताड़ना का आरोप - शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार

जयपुर के विराटनगर में एक स्कूली छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने प्रताड़ना के आरोप लगाया है.

17 year old boy suicide in Jaipur, suicide note found in his room
स्कूली छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया प्रताड़ना का आरोप

By

Published : Jul 20, 2023, 5:34 PM IST

जयपुर. विराटनगर के भाबरू थाना इलाके के जवानपुरा गांव में 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक विपिन खनगवाल शाहपुरा की एक अंग्रेजी स्कूल में पढ़ता था. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में मृतक छात्र ने स्कूल की एक छात्रा समेत शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

भाबरु थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि बुधवार को विपिन स्कूल से घर आकर अपने कमरे में चला गया और आत्महत्या कर ली. मकान में रहने वाले अन्य बच्चां ने विपिन के ताऊ महावीर को विपिन की आत्महत्या की जानकारी दी. इस पर वह तुरंत मौके पर गया और कमरे में झांककर देखा तो विपिन का शव दिखाई दिया. यह देख उसने शोर मचाया. शोर सुनकर अन्य परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरे में अंदर जाकर विपिन को नीचे उतारा और शाहपुरा के राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:थाने में हत्या के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, आरबीएम में भर्ती

छात्र के परिजन ने बताया कि गुरुवार को छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में स्कूल की एक छात्रा समेत एक छात्र व शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. इससे परिजनों में रोष है. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना पर शाहपुरा डीएसपी, भाबरू थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर समझाइश की, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. फिलहाल पुलिस ने एक शिक्षक को डिटेन किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. भाबरु थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले के अंतर्गत एक शिक्षक को डिटेन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details