जयपुर. 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में सदन के अंदर और बाहर कई रंग देखने को मिले. जिनमें राजस्थान के विभिन्न अंचल की संस्कृति भी बिखरी. तो वहीं बीजेपी के कई विधायक भगवा वस्त्र और साफा धारण कर सदन में पहुंचे. कुछ ने पचरंगा सफा भी धारण किया. तो वहीं हवा महल विधायक बजरंगबली की गदा और श्रीफल के साथ विधानसभा पहुंचे. हालांकि उन्हें गदा अंदर नहीं ले जाने दी गई. जबकि श्रीफल को विधानसभा की सीढ़िया पर फोड़कर उन्होंने सदन में प्रवेश किया.
राजस्थान विधानसभा में पहुंचने वाले माननीयों ने बुधवार को शपथ ग्रहण की. इस दौरान कुछ विधायकों ने सदन में अपनी स्थानीय संस्कृति और पहनावे का परिचय भी दिया. राजस्थान में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारत आदिवासी पार्टी से चुने गए विधायक राजकुमार रोत, उमेश मीणा और थावरचंद अपने स्थानीय परिधान धारण कर सदन में पहुंचे. राजकुमार रोत ने बताया कि भारत देश एक महान देश के रूप में जाना जाता है और इसका एक कारण यहां की विविधता में एकता है. वो खुद आदिवासी समाज से आते हैं. उनका क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. वो चाहते हैं कि आदिवासी कल्चर को राजस्थान की जनता जाने और देश जाने. भारत आदिवासी पार्टी का जो उद्देश्य है कि वो अपने कल्चर को बचाए रखें और अधिकारों के लिए लड़ें. इसी के लिए आज यहां पहुंचे हैं.
पढ़ें:राजस्थानी भाषा में शपथ के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष, यहां जानिए पूरा मामला