जयपुर. प्रदेश में कोरोना की भयावह स्थिति बनने से पहले ही प्रभाव कम होता दिख रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 6112 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से 168 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात यह है कि कोरोना से मंगलवार को किसी की मौत नहीं हुई. वहीं, राजधानी को छोड़कर अधिकतर जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ गिरा है. हालांकि, डॉक्टर्स ने बार-बार बदलते मौसम के चलते एहतियात बरतने की हिदायत दी है.
प्रदेश में घटते बढ़ते सैंपल के साथ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी घट बढ़ रहा है. हालांकि, चिकित्सा विभाग ने स्थिति कंट्रोल में होने का दावा किया है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर, जयपुर और सीकर में ही दहाई के आंकड़े में पॉजिटिव मरीज मिले. अधिकतर जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. जयपुर में सर्वाधिक 62, इसके अलावा अजमेर में 2, अलवर में 3, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 22, बूंदी में 4, दौसा में 4, धौलपुर में 1, श्रीगंगानगर में 6, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 1, जोधपुर में 4, कोटा में 1, नागौर में 4, पाली में 9, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 11, टोंक में 4 और उदयपुर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि करौली ने कोरोना फ्री का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है.