जयपुर. चुनावी साल में प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा कार्मिकों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है. सीएम अशोक गहलोत ने 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब महंगाई भत्ता 412 प्रतिशत हो गया है. पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत श्रमिकों और पेंशनरों को जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा.
396 से बढ़कर 412 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ताः सीएम गहलोत के प्रस्ताव के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग और राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 1998 के अन्तर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब ऐसे राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर का भुगतान होगा. जनवरी से मार्च 2023 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी, जबकि पेंशनर्स को जनवरी, 2023 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा.