विराटनगर (जयपुर).टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए कृषि विभाग की तरफ से किए जा रहे स्प्रे के संपर्क में आने से 16 मनरेगा मजदूरों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. सभी मनरेगा मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है. कृषि विभाग की तरफ से जयसिंहपुरा गांव में टिड्डी अटैक को कंट्रोल करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. छिड़काव की जगह से कुछ दूरी पर मनरेगा का काम चल रहा था. मंगलवार सुबह जब मनरेगा कर्मी काम पर पहुंचे तो तेज हवा चल रही थी, जिसके चलते 16 मनरेगा मजदूर छिड़काव में यूज किए गए कीटनाशक की चपेट में आ गए.
जिसके बाद सभी मजदूरों की छुट्टी कर दी गई, लेकिन घर जाते समय रास्ते में ही कई मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें जयसिंहपुरा अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्हें पावटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर अशोक चौधरी ने बताया कि सभी मजदूरों को उल्टी, दस्त, बुखार और चक्कर आ रहे थे. अभी प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं.