राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

COVID110 Vaccination in Rajasthan
राजस्थान में उपलब्ध चिकित्सा सेवाएं...

By

Published : May 16, 2021, 9:41 AM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिली है. प्रदेश में 13,565 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में 149 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 6621 कुल संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कुल 8,49,379 संक्रमित मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में शनिवार को 17,481 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,08,688 पर पहुंच गई है.

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें :ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति के लिए चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहर सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड वेंटिलेटर्स
अजमेर 169 78 01 00
जयपुर 1121 220 24 03
जोधपुर 238 121 11 02
उदयपुर 1177 102 00 00
बीकानेर 353 218 23 15
भरतपुर 60 55 28 04
कोटा 329 76 01 00

149 लोगों की कोरोना से हुई मौत, सबसे अधिक जयपुर में...

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 149 मरीजों की मौत देखने को मिली है, जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 41 मौत, जोधपुर में 11, उदयपुर में 12, अजमेर में 5, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 5, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 4, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 5 और टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details