राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के चिकित्सकों ने किया कमाल, मरीज के पेट से निकाली 16 किलो की गांठ

जयपुर के अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज के पेट से 16 किलो की गांठ निकाली है. 6 महीने से महिला को पेट फूलने की समस्या थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया.

16 kg tumor removed from patient Stomach
मरीज के शरीर से 16 किलो की गांठ

By

Published : Jul 17, 2023, 10:44 PM IST

डॉक्टर ने क्या कहा...

जयपुर. राजधानी जयपुर के निजी अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों ने सोमवार को एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज के शरीर से 16 किलो वजनी और करीब 28 सेंटीमीटर बड़ी गांठ को बाहर निकाला है. चिकित्सकों के मुताबिक आम तौर पर शरीर में होने वाले ट्यूमर से इस गांठ का आकार करीब आठ गुना बड़ा था. गुर्दे और बड़ी धमनियों से चिपके होने के बावजूद बिना किसी अंग को नुकसान पहुंचाए गांठ को बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई है. जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित इस हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के इस कारनामे की खूब चर्चा चर्चा हो रही है.

तीन घंटे लगातार चला ऑपरेशन :जयपुर में 16 किलो की गांठ जिस मरीज के शरीर से निकाली गई, वह पेशेंट एक 68 वर्षीय महिला थी. उसके पेट में यह ट्यूमर था. सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर शिखा तिवारी के मुताबिक यह सर्जरी गांठ के आकार और वजन की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण थी. तीन घंटे तक चली सर्जरी के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है.

पढ़ें. Brainstem Tumor Surgery: 4 साल के बच्चे का ब्रेन स्टेम ऑपरेशन कर निकाली गांठ, दिया नया जीवन

6 महीने से पेट फूल रहा था : डॉ. तिवारी ने बताया कि मरीज को पेट में ट्यूमर होने का अंदाजा नहीं था, जिसकी वजह से शरीर के अंदर ही ट्यूमर का साइज बढ़ता चला गया और गांठ 28 सेंटीमीटर तक बढ़ गई. बीकानेर निवासी 68 वर्षीय महिला को करीब छह महीने पहले पेट फूलने की परेशानी शुरू हुई थी. धीरे-धीरे जब परेशानी बढ़ने लगी, तब महिला को डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां से उन्हें इलाज के लिए जयपुर लाया गया. महिला को करीब चार दिन के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details