जयपुर. राजधानी जयपुर के निजी अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों ने सोमवार को एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज के शरीर से 16 किलो वजनी और करीब 28 सेंटीमीटर बड़ी गांठ को बाहर निकाला है. चिकित्सकों के मुताबिक आम तौर पर शरीर में होने वाले ट्यूमर से इस गांठ का आकार करीब आठ गुना बड़ा था. गुर्दे और बड़ी धमनियों से चिपके होने के बावजूद बिना किसी अंग को नुकसान पहुंचाए गांठ को बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई है. जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित इस हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के इस कारनामे की खूब चर्चा चर्चा हो रही है.
तीन घंटे लगातार चला ऑपरेशन :जयपुर में 16 किलो की गांठ जिस मरीज के शरीर से निकाली गई, वह पेशेंट एक 68 वर्षीय महिला थी. उसके पेट में यह ट्यूमर था. सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर शिखा तिवारी के मुताबिक यह सर्जरी गांठ के आकार और वजन की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण थी. तीन घंटे तक चली सर्जरी के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है.