भाजपा ने हनुमान चालिसा का पाठ जयपुर.आज ही के दिन 15 साल पहले सिलसिलेवार बम विस्फोट से जयपुर शहर दहल उठा था. हाल ही में हाईकोर्ट की ओर से ब्लास्ट के आरोपियों को बरी करने के फैसले को मुद्दा बनाकर बीजेपी प्रदेश की गहलोत सरकार को घेर रही है. इसी क्रम में शनिवार को बम ब्लास्ट की बरसी पर जयपुर के सभी 250 वार्डों में भाजपा ने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया. इसके जरिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मौजूदा गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.
250 वार्डों में धरना-प्रदर्शन :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 13 मई 2008 को सीरियल ब्लास्ट में जयपुर छलनी हुआ था, जिसमें 71 लोगों की मौत और 185 घायल हुए थे. दुर्भाग्य की बात तो ये है कि जिन आतंकियों ने जयपुर शहर को दहलाया, उन्हें प्रदेश की गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते राहत मिल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सेशन कोर्ट ने चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई, लेकिन सरकार की लचर पैरवी और ढिलाई के कारण हाईकोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया.
पढ़ें. जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों के हाईकोर्ट से बरी होने के एक महीने बाद भी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर नहीं की गई. जब बीजेपी ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की तो इसके बाद औपचारिकता निभाने के लिए उन्होंने भी एसएलपी दायर की. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पूरी लीगल ब्रांच है, महाधिवक्ता की टीम है, लेकिन फिर भी कुछ नहीं किया गया.
आमेर में डॉ. सतीश पूनिया ने किया पाठ सरकार को आए सद्बुद्धि : उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक वर्ग को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस की स्थिति और उनकी सोच को पूरी तरीके से समझ चुकी है. कांग्रेस की इसी तुष्टिकरण की राजनीति के विरोध में बीजेपी की ओर से जयपुर शहर के 250 वार्डों में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया है, ताकि सरकार को सद्बुद्धि आए.
पढ़ें. जयपुर ब्लास्ट में किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी ने भाई खोया लेकिन इस सरकार ने उनकी चीखें नहीं सुनी: वसुंधरा
पूनिया ने किया हनुमान चालिसा का पाठ:जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. शनिवार को आमेर शहर में गांधी चौक स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करके बम ब्लास्ट मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि जयपुर शांति और सद्भाव का क्षेत्र है. आज से 15 साल पहले लोगों की आस्था पर हमला हुआ था. सीरियल बम ब्लास्ट में 71 निर्दोष लोग मारे गए थे, सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे.
सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि राजस्थान की तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है. पीएफआई जैसी संस्थाओं को पोषित करती है. उन्होंने कहा कि संवेदनहीन सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. घटना के वक्त भी बीजेपी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी थी. आज भी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. दिवंगतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही ईश्वर से कामना की है कि अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिले.
कई परिवार हुए बेसहारा : बम ब्लास्ट मृतकों के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है. बम ब्लास्ट में मृतक की मां ने कहा कि बेटे की मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है, आरोपियों को फांसी की सजा होने के बाद आत्मा को शांति मिलेगी. कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मृतक परिजनों ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस मुक्त सरकार होनी चाहिए. आरोपियों को सजा नहीं दिलवा सकते तो चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. सीरियल बम ब्लास्ट में 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को शनिवार को छोटी चौपड़ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.