राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए नर्सिंगकर्मी ने मांगी मदद, बड़े भाई ने भेजे 15 ऑक्सीजन सिलेंडर - help Corona patients

कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी देखी जा रही है. ऐसे में जयपुर के कोटपूतली में जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंग कर्मी ने अपने प्रयासों से अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाकर कोरोना मरीजों के लिए बड़ी मदद की है.

बड़े भाई की फैक्ट्री से मंगाए ऑक्सीजन सिलेंडर, 15 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए, Nursing workers provided oxygen cylinders , Asked for oxygen cylinder from elder brother's factory, Government BDM Hospital Kotputli
नर्सिंग कर्मी ने दिलाए ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 15, 2021, 8:14 PM IST

कोटपूतली (जयपुर).कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारामारी मची है. ऑक्सीजन सिलेंडरों और इंजेक्शन की कालाबाजारी भी हो रही है, लेकिन जयपुर के कोटपूतली में ऐसे भी लोग हैं जो कोरोना पीड़ितों की जान बचाने के लिए तत्पर हैं. जयपुर ग्रामीण के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग कर्मी रमाकांत यादव ने कोरोना पीड़ितों की मदद की ऐसी ही मिसाल पेश की है.

नर्सिंग कर्मी ने दिलाए ऑक्सीजन सिलेंडर

पढ़ें:RUHS में ऑक्सीजन प्रेशर गड़बड़ाने से 3 मरीजों की मौत का मामला, प्रशासन ने कहा- टेक्निकल कमेटी गठित, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

नर्सिंग कर्मी रमाकांत यादव निरंतर चिकित्सालय में तो अपनी ड्यूटी निभा ही रहे हैं, उसके साथ उन्होंने कई दफा ऐसा देखा कि ऑक्सीजन प्लांट पर ज्यादा दबाव होने की वजह से वह बंद हो जा रहे थे. खाली सिलेंडर न होने की वजह से मरीजों तक समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने इस बारे में विचार किया और सोचा क्यों न किसी से मदद मांगी जाए. उन्होंने इस समस्या के बारे में अपने बड़े भाई बताया जो कि क्रेशर का कार्य करते हैं. क्रेशर बंद होने के कारण वहां रखे सिलेंडर काम में नहीं आ रहे थे. रमाकांत ने उन सिलेंडरों को बड़े भाई से राजकीय बीडीएम अस्पताल में भेजने के लिए कहा ताकि मरीजों की मदद हो सके. उनके भाई ने इसे सहर्ष भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में छोटे से प्रयास से यदि किसी को सांसें मिलती हैं तो पुण्य का कार्य होगा.

रमाकांत यादव की पहल पर 15 खाली सिलेंडर राजकीय बीडीएम अस्पताल में मंगवाए गए और उन्हें ऑक्सीजन प्लांट से भरवाया गया जो अब जरूरत के अनुसार कोरोना मरीज की जिंदगी बचाने का कार्य कर रहे हैं. कई बार ऑक्सीजन प्लांट ट्रिप हो जाने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर नहीं भर पाते थे. क्योंकि अस्पताल के पास सिलेंडरों की संख्या सीमित थी और मरीजों की संख्या ज्यादा. नर्सिंग कर्मी रमाकांत का कहना है कि उन्होंने सोच रखा था कि कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details