जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश में 15 आईपीएस अफसरोंं का तबादला किया गया है. इनमें से तीन जिलों के एसपी को जनप्रतिनिधियों के साथ चल रहे विवाद की वहज से हटाया गया है. वहीं अभी हाल में बहाल हुए पंकज कुुमार चौधरी को कमाण्डेंट स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स जयपुर में नियुक्ति दी गई है.
सिरोही और नागौर के एसपी पर आरोप लग रहे थे. सिरोही तो जांच टीम तक सरकार ने भेजी थी जबकि नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थे. सवाईमाधोपुर एसपी कृषि मंंत्री लालचंद कटारिया के दामाद है जिन्हें अब राजसमंद भेजा गया है. जबकि नागौर की एसपी श्वेता धनकड़ को जयपुर में यातायात का उपायुक्त बनाया गया है. सिरोही एसपी को हिम्मत अभिलाष टांक को किशनगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में भेज दिया गया है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशाों के अनुसार राजेश सिंह सवाईमाधोपुर, राजेन्द्र प्रसाद गोयल को चित्तौडग़ढ़ एसपी बनाया गया है. अभी हाल में बहाल हुए पंकज कुुमार चौधरी को कमाण्डेंट स्टेट डिजास्टर रेस्पॉस फोर्स, जयपुर में नियुक्ति दी गई है.