जयपुर.राजधानी के रेनवाल पुलिस थाने के अन्तर्गत भैंसलाना गावं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अवैध शराब के 144 कार्टुन जब्त किए है, इस कार्रवाई में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह शराब नागौर जिले में पंचायत चुनावों में सप्लाई के लिए एकत्रित की जा रही थी.
थानाप्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन पर पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एएसपी लक्षमण दास स्वामी और डीएसपी राजेन्द्र सिंह रावत के सुपरविजन में थानाप्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसलाना में एक गौदाम में शराब भरी हुई है, जिसे नागौर जिले के पंचायत चुनाव में सप्लाई होनी है.