जयपुर. राजधानी में महज 14 साल के किशोर के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है. प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अपने क्लास में जाते वक्त अचानक बेहोश हो गया, जिसे स्कूल टीचर ने संभाला और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सीपीआर देने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हालांकि, एसएमएस पहुंचने पर किशोर को मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में डॉक्टर्स ने हार्ट का साइज बढ़ने और मांसपेशियां अत्यधिक सिकुड़ने के चलते कार्डियक अरेस्ट आने की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर थाने में शनिवार को मर्ग दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.
हालांकि, मामला 19 दिसंबर का है, लेकिन शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, जब प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र योगेश को उसका बड़ा भाई स्कूटी पर करीब 8 बजे स्कूल छोड़कर गया था. मुख्य द्वार से क्लासरूम तक जाने के दौरान करीब 8:10 पर छात्र बेहोश हो गया. स्कूल डायरेक्टर विनोद शेखावत ने बताया कि छात्र की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए उसे तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने पहले उसे सीपीआर दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दे दी गई थी, लेकिन एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.