विस्थापितों ने सुनाई पाकिस्तान में गुजारे बुरे दौर की कहानी... जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को 14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. भारतीय नागरिक बनने पर पाक विस्थापितों के चेहरे खिल गए. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में अत्याचारों का बुरा दौर देखा है, लेकिन आज भारतीय नागरिक बनने पर हम सब बेहद खुश हैं. इस अवसर पर निमित्तेकम संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे.
निमित्तेकम संस्था के प्रयासों से इन सभी पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई. यह संस्था लंबे समय से पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दिलाने का कार्य कर रही है. सभी पाक विस्थापितों को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अपने चेंबर में प्रमाण पत्र बांटे. ये पाक विस्थापित सालों से भारतीय नागरिकता पाने का इंतजार कर रहे थे. भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने के बाद पाक विस्थापित नानकराम ने कहा कि आज भारतीय बनने पर बहुत खुश हैं. उन्होंने पाकिस्तान में बहुत बुरा दौर देखा है. कहीं भी जाते थे, तो ’हिन्दू-हिन्दू, काफिर’ कहकर प्रताड़ित किया जाता था. हमने खूब अत्याचार सहे और उसे बर्दाश्त भी किया.
पढ़ें:पाक विस्थापित 132 नागरिक बने भारतीय, 3 हजार लोगों अभी इंतजार
उस दौर में हमने भगवान को खूब याद किया था. इसके बाद हमने भारत आने का निर्णय किया. हमारे भाई भी पाकिस्तान में रहते हैं. हमने उनको भी कहा है कि वह भारत आ जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा वहां कारोबार तो था, लेकिन पाकिस्तानी परेशान करते थे और मंथली मांगते थे. कई बार वे जबरदस्ती सामान भी ले जाते थे. उन्होंने कहा कि आज 13 साल बाद उन्हें यह प्रमाण पत्र दिया गया है और इसके लिए उन्होंने भगवान और निमित्तेकम संस्था का आभार जताया.
पढ़ें:बाड़मेर: 5 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता...कई वर्षों बाद मिला अधिकार तो खिल उठे चेहरे
पाक विस्थापित मीना को भी बुधवार को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अपना मुल्क है. एक हिंदू को भारत में रहने का मौका मिल जाए, तो इससे बढ़कर और उसे क्या चाहिए. उन्होंने कहा कि वे कराची में रहती थीं, लेकिन वहां उनके बच्चों का कोई भविष्य नहीं था. यहां नागरिकता मिलने के बाद अब उनके बच्चों को भी भारतीय नागरिकता मिल जाएगी और उनका भविष्य संवर जाएगा.
पढ़ें:Indian citizenship: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 6 पाक विस्थापितों को सौंपे भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र
मीना ने कहा कि उनका परिवार यहां काफी सालों से रह रहा है. शुरुआत में उन्हें कुछ परेशानी जरूर हुई, लेकिन जब से मोदी सरकार बनी है, तब से उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही. एक बेटा एमबीबीएस कर रहा है और दूसरा इंजीनियरिंग. इससे ज्यादा और भारत में हमारे लिए अच्छा क्या हो सकता है. अब सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे.
इस मौके पर जिला कलक्टर ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता से नियमानुसार कार्यवाही कर प्रमाण-पत्र जारी करता है ताकि आवेदक किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र भी मौजूद रहे. कमल कुमार, सुनीता बाई, महेश कुमार, सती बाई, नानक राम, मीना, हेमलता शर्मा, नख्ता राम, पृथ्वीराज, साईबी देवी, नरेश कुमार, रोवि कुमार, रिमशा देवी, रवीना देवी को कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया.