जयपुर. निर्वाचन संबंधी कार्यों में लापरवाही को कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला निर्वाचन विभाग ने बीएलओ की ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर 14 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया (14 employees suspended for not joining BLO duties) गया. वहीं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 बीएलओ को भी निलंबित किया गया है. निलंबित किए गए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी हवामहल विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी.
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों के त्रुटिरहित प्रकाशन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, आधार कार्ड को एपिक कार्ड से लिंक करवाने जैसे कार्यों के लिये बीएलओ के रिक्त पद भरने के लिए अलग-अलग विभागों से कार्मिकों की ड्यूटी लगायी थी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आदेशों की पालना नहीं करने पर पर 14 बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है.