जयपुर.प्रदेश के 22 जिलों की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव में कुल 130 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस तरह शेष 34 ग्राम पंचायतों में अब 130 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 जिलों की 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 214 उम्मीदवारों ने 215 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. उन्होंने बताया कि सरपंच का चुनाव ईवीएम व पंच का चुनाव मतपेटी के जरिए किया जाएगा.