जयपुर.राजधानी के जनाना अस्पताल में 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के मां बनने के मामले में नया मोड़ आया है. पड़ताल में सामने आया है कि नाबालिग के साथ उसके मौसेरे भाई ने ही दुष्कर्म किया था. अस्पताल में भर्ती किशोरी के पर्चा बयान के आधार पर ज्योति नगर थाने में गुरुवार को नाबालिग किशोरी के मौसेरे भाई के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले की जांच कर रहे ज्योति नगर थानाधिकारी अनिल मूंड के अनुसार, गत 1 जुलाई की रात को जनाना अस्पताल में 13 साल की एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया था. अस्पताल प्रशासन की ओर से जब उसकी जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो खुलासा हुआ था कि बच्चे को जन्म देने वाली लड़की नाबालिग है. इस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से ज्योति नगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को नाबालिग किशोरी ने बताया कि उसके मौसेरे भाई ने ही उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे. इस पर्चा बयान के आधार पर नाबालिग के मौसेरे भाई के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan : अलवर में दो नाबालिग बहनों से गैंग रेप, दोनों गर्भवती, डेढ़ साल से हो रहा था शोषण